नई दिल्ली. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने ट्रेन टिकट को ऑनलाइन बुक कराने से जुड़े नियमों में कई बड़े बदलाव कर दिए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में आईआरसीटीसी की वेबसाइट में कुछ नए फीचर जोड़े गए थे।
नए नियम कुछ इस तरह हैं
अब रेल यात्री अपना टिकट यात्रा से 120 दिन पहले तक बुक करा सकते हैं। सुबह आठ से दस के दौरान एक आईडी से दो टिकट बुक की जा सकती है।
- एक आईडी से 6 टिकट बुक किए जा सकते हैं। आधार वेरिफाइड यूजर्स हर महीने 12 टिकट की बुकिंग करा सकते हैं।
- शेड्यूल टाइम से तीन घंटा देर होने की सूरत में अब यात्री रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं।
- अगर आप ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुक करा रहे हैं, तो आपको फॉर्म भरने के लिए सिर्फ 25 सेकेंड का वक्त मिलेगा। इसके अलावा कैप्चा और पेमेंट पेज के लिए 5 सेकेंड का अतिरिक्त वक्त मिलेगा।
- तत्काल टिकट यात्रा से एक दिन पहले टिकट बुक कराया जा सकता है इसका समय सुबह 10 (एसी कोच) बजे है। वहीं स्लीपर क्लास के लिए यह समय सुबह 11 बजे है।
- तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान एक बार में अधिकतम 6 बर्थ ही बुक की जा सकती है, जो कि दो स्टेशनों के बीच किसी विशेष यात्रा के लिए ही मान्य होगा।
- रेलवे की क्विक बुक सर्विस सुबह 8 बजे से 12 बजे तक के लिए उपलब्ध नहीं होगी। एक समय में एक व्यक्ति सिर्फ एक ही लॉग-इन कर पाएगा।
यात्रियों की सहुलियत के लिए रेलवे लगातार सुधार कर रहा है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके.