शिखिल ब्यौहार, भोपाल। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को आने वाले कुछ दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए यदि आप कहीं यात्रा पर जाने का प्लानिंग कर रहे थे तो इससे पहले आपके लिए जानना जरूरी है कि सफर तक पहुंचाने वाली ट्रेनें चल रही है या फिर कैंसिल है ?

जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस तीन-तीन ट्रिप निरस्त 

उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खण्ड पर फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य पैच डबलिंग कार्य चालू करने के लिए प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किये जाने के चलते गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 09.12.2023 से 11.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 10.12.2023 से 12.12.2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

कोहरे के चलते ये ट्रेनें रहेगी प्रभावित 

  •  22456/22455 कालका-साईं नगर शिर्डी-कालका एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 
  • उत्तर मध्य रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आगामी कोहरे के मौसम में ट्रेन परिचालन का प्रबंधन करने के उद्देश्य से भोपाल मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22456/22455 कालका-साईं नगर शिर्डी-कालका द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस को निर्धारित तिथियों में निरस्त करने का निर्णय लिया गया। 
  • गाड़ी संख्या 22456 कालका-साईं नगर शिर्डी द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 03.12.2023 से 29.02.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 
  • गाड़ी संख्या 22455 साईं नगर शिर्डी-कालका द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 05.12.2023 से 02.03.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 

जोधपुर मंडल में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियाँ निरस्त/आंशिक निरस्त रहेंगी 

उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खण्ड पर फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य व फुलेरा यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किये जाने के चलते भोपाल मण्डल से प्रारंभ/समाप्त तथा गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त/आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया। 

1-  गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 09.12.2023 से  27.12.2023 तक (19 ट्रिप) तथा गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 10.12.2023 से 28.12.2023 तक (19 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 

2-  गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 27.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023 को एक-एक ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 

आंशिक निरस्त होने वाली गाड़ियाँ 

  • गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर -अजमेर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 23.12.2023 से 26.12.2023 तक (4 ट्रिप) जबलपुर-कोटा के मध्य चलेगी तथा कोटा-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
  • इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12182  अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 24.12.2023 से 27.12.2023 तक (4 ट्रिप) कोटा-जबलपुर के मध्य चलेगी तथा अजमेर-कोटा  के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 

प्रयागराज छिवकी/इटारसी एक्सप्रेस के समय सारणी में आंशिक परिवर्तन..

गाड़ी संख्या 11273/11274 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाए नैनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ऑरिजनेट होगी..

विस्तृत जानकारी..

1. गाड़ी संख्या 11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 31.12.2023 तक प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाए नैनी स्टेशन पर समय सुबह 09.55 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

2. गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस दिनांक 28.11.2023 से 01.01.2024 तक प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाए नैनी स्टेशन से 21.00 बजे प्रस्थान कर, इरादतगंज 21.15 बजे, जसरा 21.24 बजे, मदरहा 21.33 बजे, लोहगरा 21.42 बजे, शंकरगढ़ 21.54 बजे, मझियारी 22.06 बजे, बारगढ़ 22.15 बजे, कटइयाडंडी 22.24 बजे, डभौरा 22.35 बजे, पन्हाई 22.49 बजे आकर मानिकपुर स्टेशन पर 23.12 बजे पहुंचेगी। मानिकपुर से इटारसी के मध्य यात्रा समय सारणी यथावत रहेगी।

नोट-  बरांझ स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते  गाड़ी संख्या 11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस दिनांक 02.12.2023 से 11.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस दिनांक 03.12.2023 से 12.12.2023 तक निरस्त रहेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus