सत्या राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द होने से यात्री परेशान हैं. लल्लूराम डॉट काम की टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर यात्रियों का हाल जाना. यात्रियों ने कहा, ट्रेनें रद्द होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोई एक दिन तो कोई दो दिन तक स्टेशन में रुकने को मजबूर हैं.

यात्रियों ने बताया, कोई शादी के लिए तो कोई परीक्षा देने निकले हैं. टाइम वेस्ट, पैसा वेस्ट हो रहा. साथ ही गंतव्य स्थल से दूर फंसने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा. बीच मझधार में फंसे हुए हैं. न जाने के लिए ट्रेन न वापस आने के लिए ट्रेन है.

आपको बता दें कि दो दर्जन से ज्यादा ट्रेन अभी रद्द हैं. ट्रेनें रद्द होने एवं लेट होने पर पूर्व सांसद राम विचार नेताम ने कहा, मैं भी परेशान हूं, यात्री भी परेशान हो रहे हैं.