मोहाली : पास्टर बजिंदर सिंह को मोहाली कोर्ट ने रेप केस में दोषी करार दिया है. 1 अप्रैल 2025 को कोर्ट उनकी सजा का ऐलान करेगी. यह FIR भारतीय दंड संहिता की धाराएं 74, 126 (2), 115 (2), 351 (2) के तहत दर्ज की गई थी. 2018 में 35 वर्षीय महिला ने उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था.
पीड़िता का कहना था कि सिंह ने मोहाली स्थित अपने घर में उसे बुलाया, रेप किया और घटना को रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने की धमकी दी. अप्रैल 2018 में शिकायत दर्ज होने के बाद वह फरार हो गए थे. बाद में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुए, जब वह लंदन भागने की कोशिश कर रहे थे.

एक और महिला ने भी लगाए आरोप
हाल ही में एक 22 वर्षीय महिला ने जालंधर में उन पर यौन उत्पीड़न का नया आरोप लगाया है. मोहाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता ने मुल्लांपुर पुलिस स्टेशन में अपने बयान दर्ज कराए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सिंह अपने ऑफिस में महिला और कर्मचारियों के साथ मारपीट करते दिखे. उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न, पीछा करना, आपराधिक धमकी और शारीरिक हमले जैसी धाराओं में केस दर्ज हैं. 2018 के इस केस में वह फिलहाल जमानत पर थे, लेकिन मोहाली कोर्ट के गैर-जमानती वारंट ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
- लखनऊ पुलिस लाइन में जन्माष्टमी का आयोजन: सीएम योगी ने पुलिस कर्मियों को दी बधाई, श्रीकृष्ण के आदर्शों को अपनाने की अपील
- Rahul Gandhi Bihar : राहुल गांधी का बिहार दौरा, वोट अधिकार यात्रा का होगा आगाज , सासाराम से होगी शुरुआत
- Bihar Crime : पड़ोसी ने 4 साल के बच्चे के प्राइवेट पार्ट को काटा, आरोपी फरार
- MP कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद बवाल: कई जिलों में उठे विरोध के सुर, वर्तमान और पूर्व विधायकों को कमान मिलने पर भारी आक्रोश
- बाइक और स्कूटी में आमने-सामने जोरदार टक्कर: दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल, गाड़ियों के उड़े परखच्चे