गुरदासपुर। बीसीए की छात्रा के साथ पास्टर द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में गुरदासपुर पुलिस ने अब जा कर सफलता हासिल की है। यह केस दो साल से लटका हुआ था, जिसमें अब जिला पुलिस ने डीएसपी अमोलक सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम बनाने के साथ ही मोहाली टेक्निकल टीम की सहायता भी ली है।
टीम वर्क के परिणाम स्वरूप पुलिस ने आरोपी पास्टर जश्न गिल के भाई प्रेम मसीह को जम्मू से गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले में उसे भी शामिल किया जा रहा है, जबकि आरोपित पास्टर के कुछ रिश्तेदारों को भी राउंडअप कर लिया गया है।
सोमवार को एसएसपी गुरदासपुर दफ्तर पहुंचे मृतका के पिता ने एसपी (डी) बलविंदर सिंह के साथ मुलाकात करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि उन्होंने पुलिस को उक्त मामले में लड़की का गर्भपात करने वाली नर्स को भी मामले में शामिल करने की मांग की है।

इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को जश्न गिल के जम्मू में होने के पुख्ता वीडियो व अन्य सबूत उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपित के कुछ रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है। अब उन्हें उम्मीद बंधी है कि पुलिस आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर इंसाफ दिलाएगी।
- 100 दिनों तक चुप्पी साधने वाले बयान पर चिराग ने तेजस्वी को दी यह सलाह, कांग्रेस विधायकों को लेकर भी दिया बड़ा बयान
- आधी रात घर की बंजी घंटी, बेटा समझकर मां ने खोला दरवाजा, अकेला देख दोस्त की बिगड़ी नियत, कुंडी लगाकर पूरी रात…
- राजधानी में 24 घंटे के भीतर दो बड़ी उठाईगिरी, व्यापारी की कार का शीशा तोड़कर लाखों रुपये पार, वारदात CCTV में कैद
- बिहार की परीक्षा नीति से 200 निजी ऑनलाइन सेंटरों का अस्तित्व खतरे में, संघ ने मुख्यमंत्री से समान अवसर की अपील
- बुझ गया घर का इकलौता चिराग : नहर किनारे खेलते समय गड्ढे में गिरा बच्चा, ढाई साल के मासूम की मौत


