गुरदासपुर। बीसीए की छात्रा के साथ पास्टर द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में गुरदासपुर पुलिस ने अब जा कर सफलता हासिल की है। यह केस दो साल से लटका हुआ था, जिसमें अब जिला पुलिस ने डीएसपी अमोलक सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम बनाने के साथ ही मोहाली टेक्निकल टीम की सहायता भी ली है।
टीम वर्क के परिणाम स्वरूप पुलिस ने आरोपी पास्टर जश्न गिल के भाई प्रेम मसीह को जम्मू से गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले में उसे भी शामिल किया जा रहा है, जबकि आरोपित पास्टर के कुछ रिश्तेदारों को भी राउंडअप कर लिया गया है।
सोमवार को एसएसपी गुरदासपुर दफ्तर पहुंचे मृतका के पिता ने एसपी (डी) बलविंदर सिंह के साथ मुलाकात करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि उन्होंने पुलिस को उक्त मामले में लड़की का गर्भपात करने वाली नर्स को भी मामले में शामिल करने की मांग की है।

इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को जश्न गिल के जम्मू में होने के पुख्ता वीडियो व अन्य सबूत उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपित के कुछ रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है। अब उन्हें उम्मीद बंधी है कि पुलिस आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर इंसाफ दिलाएगी।
- कांग्रेस विधायक दल की बैठक 13 जुलाई को, मानसून सत्र को लेकर बनेगी रणनीति
- ‘बेल्ट और लात-घूंसों से पीटने के बाद …ORAL SEX के लिए मजबूर किया’ : मुंबई में उधारी वसूलने के नाम पर दो लड़कों संग हैवानियत, आरोपियों ने बनाया VIDEO…
- जन चौपाल: एक्शन मोड में विधायक राजेश मूणत, अवैध प्लॉटिंग पर दिखाई सख्ती, जोन अधिकारियों से 15 दिन में मांगी रिपोर्ट, कार्रवाई के दिए निर्देश
- तबादलों का बड़ा खेल: 37 हजार 410 शिक्षकों के स्वैच्छिक ट्रांसफर पर सुनवाई नहीं, डेडलाइन के 2 दिन बाद थोकबंद आदेश, चालबाजी ऐसी कि न्यायालय के रास्ते भी हुए बंद
- Whatsapp Call करना चाहते हैं Record ? तो जानिए क्या है Techniques