गुरदासपुर। बीसीए की छात्रा के साथ पास्टर द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में गुरदासपुर पुलिस ने अब जा कर सफलता हासिल की है। यह केस दो साल से लटका हुआ था, जिसमें अब जिला पुलिस ने डीएसपी अमोलक सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम बनाने के साथ ही मोहाली टेक्निकल टीम की सहायता भी ली है।
टीम वर्क के परिणाम स्वरूप पुलिस ने आरोपी पास्टर जश्न गिल के भाई प्रेम मसीह को जम्मू से गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले में उसे भी शामिल किया जा रहा है, जबकि आरोपित पास्टर के कुछ रिश्तेदारों को भी राउंडअप कर लिया गया है।
सोमवार को एसएसपी गुरदासपुर दफ्तर पहुंचे मृतका के पिता ने एसपी (डी) बलविंदर सिंह के साथ मुलाकात करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि उन्होंने पुलिस को उक्त मामले में लड़की का गर्भपात करने वाली नर्स को भी मामले में शामिल करने की मांग की है।

इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को जश्न गिल के जम्मू में होने के पुख्ता वीडियो व अन्य सबूत उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपित के कुछ रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है। अब उन्हें उम्मीद बंधी है कि पुलिस आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर इंसाफ दिलाएगी।
- Kalyanpur Jewellery Shop : दिनदहाड़े दुकान में लूट, दुकानदार को गोली मारकर जख्मी किया, पुलिस छापेमारी में जुटी
- आयुष औषधियों से भी होगा मवेशियों का इलाज: पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने शुरू की तैयारी, दूध और मांस को रसायनमुक्त बनाने की कवायद
- 3 जिंदगी गई मौतः कार ने बाइक को मारी ठोकर, मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत, 1 साल का बच्चा और पिता घायल
- हत्या की कोशिश करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और चारपहिया वाहन जब्त
- CJI गवई को रिसीव करने नहीं पहुंचे चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी, नाराजगी जताते हुए बोले – ‘खुद सोचना चाहिए कि जो व्यवहार किया वह सही था या नहीं’