पंजाब के पठानकोट में इंडियन एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट के नंगलपुर थाने के अधीन पड़ते गांव हलेड़ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।
इससे पहले यूपी के सहारनपुर में भी अपाचे हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई थी। एक हफ्ते के अंदर इसकी यह दूसरी इमरजेंसी लैंडिंग है।
एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर ने पठानकोट से ही उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही गांव में खुले मैदान में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग क्यों हुई? इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
फौरन इलाके की घेराबंदी कर दी गई। वहीं, हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के बाद ग्रामीण इसे देखने मौके पर इकट्ठा हो गए। अबतक तो वायुसेना या फिर जिला प्रशासन ने आपातकालीन लैंडिंग के कारण के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
- रोहतास में राशन कालाबाजारी का VIDEO वायरल, जन सुराज ने उठाई जांच की मांग
- IND vs NZ 2nd ODI: नए साल की पहली हार, राजकोट वनडे में विलेन बने ये 5 खिलाड़ी, हिटमैन ने भी दिया ‘धोखा’
- मकर संक्रांति में अवसर पर मुख्यमंत्री माझी ने पत्नी समेत बैतरणी नदी में लगाई डुबकी
- IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया, डेरिल मिचेल ने जड़ी मैच विनिंग सेंचुरी, 3 मैचों की सीरीज 1-1 से हुई बराबर
- जोधपुर में माहेश्वरी महाधिवेशन बना सामाजिक एकता का महाकुंभ, गृह मंत्री अमित शाह ने की समाज के योगदान की सराहना, छत्तीसगढ़ से भाजपा नेता भी हुए शामिल


