कलर्स चैनल पर जल्द ही पति, पत्नी और पंगा (Pati Patni Aur Panga) शो शुरु होने वाला है. इस शो में छोटे पर्दे के पॉपुलर कपल्स नजर आने वाले हैं. इस शो में सभी कपल्स को अपना कम्पेटिबिलिटी टेस्ट देना होगा. वहीं, अब शो का एक प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो को देखने के बाद शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

बता दें कि कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया है. इस वीडियो में सेलिब्रिटी कपल एक-दूसरे की पोल खोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो में सभी एक्ट्रेसेस अपने-अपने पार्टनर की पोल खोलती नजर आए हैं, इसे देखकर लग रहा है कि शो काफी धमाकेदार होने वाला है. वीडियो में हिना खान (Hina Khan) ने इस दौरान पति रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसे जानकर हर कोई हैरान है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

देबिना बनर्जी ने खोली गुरमीत की पोल

वहीं, देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने बताया कि गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) सोने से पहले रोज रात में बारिश की आवाज सुनते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो खुद तो सो जाते हैं, लेकिन मुझे ऐसा महसूस होता है कि मैं गीली हूं. उसके बाद रुबिना दिलैक कहती हैं कि इंजीनियर सबसे गंदा रोमांस करते हैं. इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि हामी भरते हुए हिना खान (Hina Khan) हंसने लगती हैं.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

फिर हिना खान (Hina Khan) ने बताया कि वो रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) की डकारता से परेशान हैं, उन्होंने कहा कि- रॉकी बहुत ही ज्यादा गंदा डकारता है.वहां मौजूद लोग हिना की इस बात को सुन हंसने लगते हैं. इसके बाद रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) भी बिना मौका गंवाए कहते हैं कि लोगों को पार्वती मिलती हैं, लेकिन मुझे तो पादवती मिली हैं.