संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। लोरमी क्षेत्र में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर का कारनामा सामने आया है. जहां गोड़खाम्ही के डॉक्टर के इलाज से मरीज परेशान हो रहे हैं. वहीं इनके द्वारा दो माह पहले इलाज कराने आये साल्हेघोरी गांव के मरीज मनोज पांडेय को गंभीर बीमारी होने का डर बताकर उनसे मोटी रकम की मांग की गई. साथ ही उपचार भी सही तरीके से नहीं किया गया.

झोलाछाप डॉक्टर पल्लव विश्वास कलकत्ता के रहने वाले है. डॉक्टर विश्वास बिना डिग्री के पिछले पांच सालों से मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मरीजों ने बताया कि अपने क्लिनिक में इंजेक्शन लगाने से लेकर ड्रिप भी चढ़ाते हैं. साथ ही मौका लगने पर गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज के शरीर को चीर फाड़ करने से भी नहीं कतराते.

साल्हेघोरी निवासी मनोज पांडेय मलद्वार की परेशानी का इलाज कराने पल्लव विश्वास के पास गया था. मनोज ने बताया कि क्लिनिक में झोलाछाप डॉक्टर ने गंभीर बीमारी का खतरा बताते हुए उपचार के एवज में मोटी रकम की मांग की. वहीं सही उपचार के दावे के बाद वह झांसे में आ गया और अपना उपचार कराने लगा लेकिन समस्या कम होने के बजाय और बढ़ने लगी. इसके बाद गलत इलाज से परेशान होकर बिलासपुर स्थित निजी हॉस्पिटल से इलाज कराया, जहां से स्वस्थ होकर लौटा.

मरीज ने उक्त झोलाछाप डॉक्टर की लिखित शिकायत लोरमी बीएमओ से की है. मरीज ने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मिली जानकारी में मुताबिक उक्त डॉक्टर के क्लीनिक को दो बार सील करने की कार्यवाही की गई है. इसके बाद भी विभाग के नाक के नीचे खुलेआम भोले भाले मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है.

मामले में झोलाछाप डॉक्टर पल्लव ने बताया कि पहले भी अधिकारियों द्वारा जलनखोरी में दो बार क्लीनिक को सील किया गया है. मेरे पास बीएमएस की डिग्री है और एलएस कर रहा हूं, जिसके आधार पर मरीजों को इंजेक्शन लगाते हुए आवश्यकतानुसार इलाज करता हूं.

लोरमी के बीएमओ डॉ जीएस दाऊ ने बताया कि पल्लव विश्वास के खिलाफ शिकायत मिली है, जिसमें जांच के लिए लोरमी एसडीएम को पत्र लिखा गया है चूंकि कार्यवाही करने का अधिकार एसडीएम को रहता है जिनके द्वारा टीम गठित करके झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है.

एसडीएम नवीन कुमार भगत ने बताया कि शिकायत पर उक्त डॉक्टर के खिलाफ नोटिस निकालकर जांच की जा रही है. तीन दिनों के भीतर उक्त डॉक्टर के खिलाफ जांच की जाएगी. रिपोर्ट के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी.