सत्या राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल के थर्ड फ्लोर के ऑपरेशन थिएटर में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से एसी में ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद चारों ओर धुआं फैल गया। इस दौरान खिड़कियां तोड़कर और लोहे की ग्रिल काटकर डॉक्टरों और मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर मरीज के परिजनों एवं डॉक्टरों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने इस दौरान अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टरों की त्वरित तत्परता और सूझबूझ की तारीफ की। उन्होंने चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. विवेक चौधरी को संपूर्ण घटनाक्रम की जांच तकनीकी टीम से कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने घटना की वास्तविक वस्तुस्थिति से अवगत होकर प्रबंधन को तीन दिन के भीतर न्यू ट्रामा विभाग को ठीक करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के तृतीय तल में स्थित न्यू ट्रामा विभाग में आज दोपहर आग लगने की घटना घटित हुई थी, जिसमें कोई भी मरीज एवं मेडिकल स्टाफ घायल नहीं हुआ है। घटना के दौरान ऑपरेशन टीम में तीन-चार डॉक्टर एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ शामिल थे। जैसे ही उन्होंने धुआं उठता देखा, तुरंत इसकी सूचना प्रबंधन को दी। इसके साथ प्रबंधन ने आग लगने की घटना के दौरान तुरंत तत्परता दिखाते हुए अस्पताल के स्टाफ की मदद से ओटी से लगे हुए खिड़की के ग्रिल को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर और कांच को तोड़कर मरीज-डॉक्टरों को सुरक्षित बाहर निकाला। ऑपरेशन टीम के डॉक्टरों को धुएं के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए उन्हें ऑब्जर्वेशन में भर्ती रखा गया है। सभी लोग अभी सामान्य स्थिति में हैं।
आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि एयर प्यूरीफायर और ए.सी. में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, जिस पर त्वरित काबू पा लिया गया था। घटना के दौरान दोनों उपकरणों के प्लास्टिक बॉडी के जलने से कक्ष में धुआं भर गया था। इस संबंध में अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता विद्युत/यांत्रिक को पत्र लिखकर घटनास्थल का निरीक्षण कर निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराने के त्वरित निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही संपूर्ण अस्पताल परिसर के विद्युत प्रवाह सिस्टम की ऑडिट कराकर ऑडिट रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने को कहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें