बिलासपुर. विश्व कैंसर दिवस के अवसर परअपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.बी.बोडे ने गुब्बारे छोड़ कर किया. इस अवसर पर डाॅ बी बी बोडे ने बताया कि कैंसर के प्रति लोगों में भय व भ्रम इतना अधिक है कि लोग इसकी जाॅच कराने से घबराते है. समय रहते आरंभिक अवस्था में जाॅच होने से बीमारी पर विजय प्राप्त की जा सकती है.डाॅ बी बी बोडे ने अपोलो हाॅस्पिटल द्वारा कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के इस प्रयास की सराहना करते हुये ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता किये जाने की बात कही.

अपोलो हॉस्पिटल द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली, अपोलो सिटी सेंटर से शुरू होकर अग्रसेन चौक, राजीव प्लाजा चौक होते हुये वापस अपोलो सिटी सेंटर पहुंची. इस रैली पोस्टरों और उस पर लिखे नारों के माध्यम से कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया.

इस रैली में अपोलो हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा कैंसर का सफल उपचार करा चुके मरीज भी उपस्थित थे. इन मरीजों में महिलाओं सहित वे बच्चे भी शामिल थे. जो उपचार के बाद आज सामान्य जीवन यापन कर रहे है.

इस दौरान वरिष्ठ सलाहकार डाॅ अमित वर्मा ने कहा कि कैंसर का ईलाज महंगा नही है बशर्ते समय पर इसकी जाॅच कर ईलाज आरंभ किया जाय. रेडिएशन ऑन्कोलॉजी सलाहकार डाॅ प्रियंका सिंह व मेडिकल आॅन्कोलाॅजी वरिष्ठ सलाहकार डाॅ परिदा ने कैंसर के लक्षणों कारणों व बचाव की जानकारी देते हुये बिमारी को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि महानगरों में कैंसर के ईलाज की जो सुविधायें उपलब्ध हैं. वही सुविधायें,अत्याधुनिक तकनीक युक्त उपकरणों और अनुभवी चिकित्सकों द्वारा ईलाज अब अपोलो कैंसर हाॅस्पिटल में उपलब्ध है और इसके लिये अब महानगरों में जाने की आवश्यकता नही है.

सीओओ डाॅ सजल सेन ने अपोलो कैसर हाॅस्पिटल बिलासपुर में उपलब्ध कैंसर के उपचार के लिए अत्याधुनिक तकनीक युक्त उपकरणों व अनुभवी चिकित्सकों की जानकारी दी व इच्छा शक्ति पर विशेष जोर दिया. सेन ने कहा कि कैंसर होने की खबर से निराश होने के बजाय तुरंत ही उपचार ले साथ ही रोगी को परिजनों से भी मानसिक संबल प्राप्त होना चाहिये.

डाॅ सेन ने मुख्य अतिथि डाॅ बी बी बोडे सहित सभी सहभागियों को धन्यवाद दिया है. जागरूकता रैली में ज्येष्ट नागरिक संघ, पेंशनर एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ सॉफ्टबॉल एसोसिएशन, इंडियन डायटेटिक्स एसोसिएशन काॅलेज आॅफ नर्सिंग अपोलो हाॅस्पिटल बिलासपुर, अपोलो सिटी सेंटर ,नर्सिंग विभाग, मार्केटिंग, आॅपरेशनस विभाग, इंजीनियरिंग व मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारियों सहित वरिष्ठ. चिकित्सकगण ने उत्साह पूर्वक शिरकत की.