धमतरी। जहां एक ओर सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं हकीकत इससे कोसों दूर है. ताजा मामला है धमतरी जिले के नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का, जहां एक युवक ने उचित इलाज नहीं मिलने के कारण दम तोड़ दिया. परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

ऑक्सीजन नहीं होने के कारण मरीज की मौत का आरोप

मृतक के परिजनों का कहना है कि ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं होने के कारण मरीज की जान चली गई. बता दें कि मृतक टिकेश्वर शांडिल्य नगरी ते फरसिया गांव का रहने वाला था और इसे सर्दी-बुखार होने पर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने बताया कि देर रात अचानक टिकेश्वर की हालत बिगड़ने पर उन्होंने डॉक्टर को खबर की. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने इलाज शुरू किया और ऑक्सीजन लगाने का निर्देश नर्स को देकर चले गए. इधर वार्ड ब्वॉय ने जानकारी दी कि ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गया है.

ऑक्सीजन वक्त पर नहीं मिलने के कारण टिकेश्वर ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया.

इधर BMO डॉ ठाकुर का कहना है कि इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं है और वे जानकारी लेकर मामले को देखेंगे.