![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
छिंदवाड़ा(जुन्नारदेव)। मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीती रात मरीज के परिजनों ने डॉक्टर से जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं अस्पताल में तोड़फोड़ कर हंगामा मचा दिया। घटना के विरोध में डॉक्टरों ने काम बंद करने की चेतावनी दी, जिससे मामला और गरमा गया।
जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार देर रात मरीज के 10-15 परिजनों ने डॉक्टर से मारपीट की। इसमें साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया गया है। डॉक्टरों द्वारा मारपीट का विरोध करते हुए काम बंद किए जाने की चेतावनी देने से मामला बढ़ गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी राजेश बंजारे थाना प्रभारी राकेश बघेल पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे।
इसके बाद घायल डॉक्टर से चर्चा की। मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 10 आरोपी अभी भी फरार हैं। घटना में जामई निवासी दीपक सिकरवार और धीरज सिकरवार।मुख्य आरोपी बनाए गए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें