कुंदन कुमार/पटना। एयरपोर्ट पर सोमवार को फिर बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई। पिछले कई दिनों से उड़ान रद्द होने का सिलसिला चल ही रहा था, लेकिन आज स्थिति और गंभीर हो गई। इंडिगो ने एक साथ कुल 9 उड़ानें रद्द कर दीं जिनमें हैदराबाद और दिल्ली रूट की फ्लाइट्स शामिल हैं। हैदराबाद और दिल्ली रूट की उड़ानें रद्द होने से परेशानी बढ़ गई है। एयरलाइन की ओर से एक लेटर भी जारी किया गया है जिसमें आधिकारिक रूप से कैंसिलेशन की पुष्टि की है।
आज रद्द हुई उड़ानें
लगातार कैंसिलेशन से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे घंटों काउंटर के बाहर लाइन में खड़े हैं। कई लोगों की कनेक्टिंग अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटें छूट गई जबकि व्यापारिक यात्राएं मेडिकल अपॉइंटमेंट और पारिवारिक समारोहों में आए लोग भी फंसे हुए हैं। दूसरे एयरलाइंस की टिकटें महंगी होने से यात्रियों का खर्च और बढ़ गया है। इंडिगो ने यात्रियों को रिफंड, क्रेडिट शेल या री बुकिंग का विकल्प दिया है और वेबसाइट व ऐप पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है।
जानें कौन कौन सी उड़ानें रद्द

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


