पटना/कुंदन कुमार की रिपोर्ट। पटना एयरपोर्ट (Patna Airport Update) से परिचालित किया जा रहे विमान को लेकर समर शेड्यूल (patna airport summer schedule 2025) जारी कर दिया गया है। पटना एयरपोर्ट से 45 जोड़ी विमान का परिचालन किया जाएगा पहले 43 जोड़ी विमान थे अब एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दो नई फ्लाइट आज से शुरू किया है और इंडिया एक्सप्रेस कि यह फ्लाइट चेन्नई और बेंगलुरु के लिए पटना एयरपोर्ट से शुरू किया गया है।

समर शेड्यूल जारी…


पटना एयरपोर्ट (patna airport summer schedule 2025 news)से उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट अब सुबह 7:35 पर इंडिगो की होगी जो सुबह पटना एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए रवाना होगी वही पटना एयरपोर्ट से आखरी फ्लाइट रात के 11:35 मिनट पर पटना से बेंगलुरु जाने वाली होगी यानी अब नई समर शेड्यूल में पटना एयरपोर्ट पर विमान का परिचालन सुबह 7:35 से लेकर रात 11:35 तक होगा इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने समर शेड्यूल जारी (patna airport summer schedule 2025 update)कर दिया हैं।

इन शहरों के लिए सीधी उड़ान की व्यवस्था नहीं…

अभी भी पटना एयरपोर्ट से देवघर वाराणसी जयपुर भोपाल के लिए सीधी उड़ान की व्यवस्था नहीं है पटना एयरपोर्ट से अब 45 जोड़े विमान का परिचालन आज से हो जाएगा जिसमें 29 जोड़े विमान इंडिगो की ही है वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की 8 जोड़ी और एयर इंडिया की पांच और स्पाइसजेट की तीन जोड़ी विमान समर शेड्यूल में शामिल हैं।

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें