पटना। बिहार में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम आसमान में शानदार एयर-शो करने जा रही है। पटना में पहली बार IAF का (patna Airshow ) एयर शो होने जा रहा है। इससे लोगों को वायुसेना की ताकत का अंदाजा होगा। पायलट अपनी कला और क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। यह शो दर्शकों को खूब पसंद आएगा। IAF एयर शो के माध्सम से अपने आसमानी करतब दिखाऐंगे। इस प्रदर्शन के जरिए ये साबित करने की कोशिश होगी कि हमारी सेना कितनी पावरफुल है।

एयर शो का आनंद उठाएंगे…


भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) से आसमान में शानदार एयर-शो करेगी। लोग इस एयर शो का आनंद उठाएंगे। भारतीय वायुसेना के पायलट अपने कौशल, क्षमता और शक्ति का प्रदर्शन करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।

समन्वय समिति की बैठक आयोजित…


बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में पटना में सूर्य किरण एरोबैटिक टीम के सफल प्रदर्शन के लिए समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। पटना में आयोजित इस बैठक में पटना डीएम, पटना एसएसपी, बिहटा एयरफोर्स के स्टेशन कमान्डर, मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर सचिव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस दिन होगा शो…


सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यह पटना, बिहार और सभी के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि पहली बार सूर्य किरण का शौर्य प्रदर्शन होने जा रहा है। 23 अप्रैल, 2024 को शौर्य दिवस के दिन नौ एयरक्राफ्ट के साथ सूर्य किरण एरोबैटिक शो होगा।