पटना। राजधानी से 15 अगस्त को चोरी हुआ 6 महीने का मासूम आखिरकार सुरक्षित मिल गया है। करीब 15 दिनों की खोजबीन के बाद पुलिस ने बच्चे को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया। यह बच्चा कोतवाली थाना क्षेत्र के फुटपाथ से गायब हुआ था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए उस महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने बच्चे को चुराया था।
रेलवे स्टेशन पर रखा था बच्चा
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी महिला बच्चे को लेकर समस्तीपुर चली गई थी और बीते 15 दिनों से उसे रेलवे स्टेशन पर अपने पास रखी हुई थी। महिला ने बच्चे की देखभाल भी की और उसे लाड-प्यार करती रही। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने कहा कि उसे यह बच्चा बहुत सुंदर लगा था और इसलिए उसने उसे अपने पास रख लिया।
महिला का मानसिक संतुलन बिगड़ा
गिरफ्तार महिला मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि पहले उसका खुद का बच्चा था जिसे हॉस्पिटल वालों ने चुरा लिया और बाद में कह दिया कि बच्चा मर गया। इस घटना के बाद महिला का मानसिक संतुलन बिगड़ गया और वह घर छोड़कर बार-बार भागने लगी। घर वालों ने भी उसे आखिरकार छोड़ दिया।
ट्रेन से पटना आई और बच्चे को उठाया
महिला कुछ समय से समस्तीपुर प्लेटफॉर्म पर रह रही थी। वहां किसी ने उसे उकसाया कि जाकर किसी दूसरे का बच्चा उठा लो। इसके बाद वह ट्रेन से पटना आई और 15 अगस्त की रात करीब 3:50 बजे कोतवाली इलाके के फुटपाथ पर सो रहे बच्चों को देखा। वहां तीन बच्चे सो रहे थे, लेकिन उसे सबसे सुंदर वही बच्चा लगा जिसे वह उठा ले गई।
बेचने का नहीं था इरादा
पुलिस पूछताछ में महिला ने कहा कि उसका बच्चा चोरी होने के बाद वह इस मासूम को अपनी संतान समझकर पालना चाहती थी। उसका बच्चे को बेचने का कोई इरादा नहीं था। फिलहाल पुलिस ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें