पटना। जिले के बाढ़ अनुमंडल में पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। बाढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी प्रहलाद कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान अपराधी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी प्रहलाद कुमार अपने गांव में छिपकर रह रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस को अपने करीब आता देख अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ अपराधी

अपराधी की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई। इसी दौरान प्रहलाद कुमार के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया और हथियार भी बरामद किए।

अस्पताल से पीएमसीएच रेफर

घायल अपराधी को पुलिस सुरक्षा में बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया।

आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज

पुलिस के अनुसार प्रहलाद कुमार अथमलगोला थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का निवासी है। उसके खिलाफ बाढ़ थाना में दो और अथमलगोला थाना में एक गंभीर आपराधिक मामला दर्ज है। साथ ही उस पर आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री में भी सक्रिय रहा है।

आगे की पूछताछ जारी

पुलिस का कहना है कि अपराधी के स्वस्थ होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। उससे हथियार तस्करी और आपराधिक नेटवर्क से जुड़े कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।