पटना। राजधानी के जानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरा गांव में ब्यूटी पार्लर लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस वारदात में शामिल एक आरोपी दीपक कुमार पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को हथियार की बरामदगी के लिए ले जाया गया था, जहां उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने कंट्रोल फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया।

12 अगस्त को हुई थी लूटपाट

यह पूरा मामला 12 अगस्त का है, जब सिमरा गांव स्थित एक ब्यूटी पार्लर में पांच की संख्या में अपराधी दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे। बदमाशों ने वहां पर मौजूद लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान अपराधियों ने ब्यूटी पार्लर से नकदी और मोबाइल लूट लिए थे। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।

जांच में पकड़ा गया आरोपी

लूट की इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। जांच में आरोपी दीपक कुमार का नाम सामने आया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी ने अपने पास छिपाए गए हथियार की जानकारी दी। पुलिस उसे बरामदगी के लिए लेकर निकली, लेकिन तभी उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी।

जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ आरोपी

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम पर फायरिंग करना आरोपी की सोची-समझी साजिश थी। लेकिन पुलिस ने कंट्रोल फायरिंग कर स्थिति को संभाल लिया। इस दौरान दीपक कुमार के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तुरंत पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

फरार आरोपियों की तलाश जारी

घटनास्थल से पुलिस ने एक देशी कट्टा और मोबाइल बरामद किया है। साथ ही, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही शेष अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। फिलहाल, इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें