पटना। नगर निगम ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से बड़ा फैसला लिया है। अब पटना शहरी क्षेत्र में बनने वाले हर नए निजी आवास, अपार्टमेंट और व्यवसायिक प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा। बिना कैमरा इंस्टॉलेशन की पुष्टि किए भवन का नक्शा पास नहीं किया जाएगा। यह शर्त व्यवसायिक लाइसेंस, होल्डिंग टैक्स असेसमेंट और अन्य नगर निगम प्रक्रियाओं पर भी लागू होगी। प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है और अंतिम मंजूरी का इंतजार है। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर में निगरानी नेटवर्क मजबूत करने के लिए और अधिक कैमरे लगाने जा रहा है। जिन थानों या ओपी में अभी तक सीसीटीवी नहीं लगे हैं वहां जल्द इंस्टॉलेशन पूरा किया जाएगा। कैमरे लगने के बाद उनका मेंटेनेंस स्मार्ट सिटी ही संभालेगा।

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सूची तैयार होगी

नगर निगम ने सुझाव दिया है कि शहर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, मॉल, अपार्टमेंट और सार्वजनिक भवनों में कैमरे लगे हैं या नहीं इसकी सूची तैयार की जाए। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर महत्वपूर्ण लोकेशन पर निगरानी बनी रहे।

खाली फ्लैटों में चोरी रोकने का प्रयास

चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सभी अपार्टमेंट सचिवों और गार्ड प्रभारी का डिटेल संबंधित थानों में सुरक्षित रखा जाएगा। साथ ही अपार्टमेंट प्रबंधन को थाना संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत समन्वय हो सके। नगर निगम ने निजी भवन मालिकों से भी अपने परिसरों में CCTV लगाने की अपील की है।