पटना। सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र से लापता हुए ई-रिक्शा चालक सन्नी कुमार का शव बुधवार देर शाम आलमगंज थाना क्षेत्र के महावीर घाट इलाके से बरामद किया गया। शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गईं। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए NMCH भेज दिया।
एफएसएल टीम ने की जांच, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
सूचना मिलते ही एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की वैज्ञानिक जांच की। मृतक की पहचान 26 वर्षीय सन्नी कुमार के रूप में हुई जो अगमकुआं के कांटी फैक्ट्री रोड स्थित गांधीनगर के निवासी विनय कुमार के पुत्र थे। सन्नी बीते सोमवार को ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था, जिसके बाद से वह रहस्यमय तरीके से गायब था।
सोमवार को हुआ था झगड़ा, संदेह के दायरे में कई लोग
मृतक के भाई विक्की कुमार ने बताया कि सोमवार को सन्नी का कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था और उसी घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। परिजनों ने दावा किया है कि अपराधियों ने गला दबाकर उसकी हत्या की है। हालांकि हत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस ने जल्द खुलासे का दिया भरोसा
आलमगंज थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने परिजनों को आश्वस्त किया कि उनके बयान के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है और मामले का जल्द उद्भेदन किया जाएगा। फिलहाल पुलिस हत्या के हर बिंदु पर गहन छानबीन कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



