पटना। राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में बीते 15 दिसंबर 2023 को हुए छोटे सरकार हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दानापुर कोर्ट में पेशी के दौरान गोली मारकर की गई इस सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
STF और दानापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तारी
पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी 23 वर्षीय मो. नौशाद को एसटीएफ और दानापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने आनंद बाजार के पास से पकड़ा। तलाशी में पुलिस को उसके पास से एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। नौशाद के खिलाफ दानापुर और नदी थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
मनोज माणिक के इशारे पर हुआ था हमला
पुलिस पूछताछ में आरोपी नौशाद ने कबूल किया कि छोटे सरकार की हत्या माणिक गिरोह के सरगना मनोज माणिक के निर्देश पर कराई गई थी। नौशाद की भूमिका शूटरों को हथियार उपलब्ध कराने और वाहन से कोर्ट परिसर तक पहुंचाने की थी। उसने घटना की पूरी योजना माणिक गिरोह के साथ मिलकर बनाई थी।

कोर्ट परिसर में चली थीं गोलियां
गौरतलब है कि 15 दिसंबर 2023 को छोटे सरकार को जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में ही शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर छोटे सरकार की हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस ने दोनों शूटरों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था। उनकी निशानदेही पर अब मुख्य साजिशकर्ता नौशाद को पकड़ा गया है।
बर्चस्व और बदले की भावना से हुई वारदात
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह हत्या बर्चस्व की लड़ाई और बदले की भावना से प्रेरित थी। पश्चिमी एसपी ने बताया कि अब पुलिस माणिक गिरोह से जुड़े अन्य सहयोगियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पटना पुलिस की यह कार्रवाई दानापुर कोर्ट हत्याकांड की जांच में एक अहम सफलता मानी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा कर सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

