पटना। राजधानी में बुधवार की रात एक बार फिर अपराधियों ने बेखौफ होकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव का है, जहां जुआ खेलने से मना करने पर बदमाशों ने तीन युवकों को गोली मार दी। घायलों की पहचान साहुल कुमार, विकास कुमार और अंकित कुमार के रूप में हुई है। तीनों को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती कराया गया है जहां अंकित की हालत गंभीर बताई जा रही है क्योंकि उसे सीने में गोली लगी है।
40 राउंड फायरिंग की गई
घायल के भाई नीतीश कुमार ने बताया कि बुधवार रात कुछ युवक शराब पीकर गांव में जुआ खेल रहे थे। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो बदमाश आग-बबूला हो गए और लगातार 40 राउंड फायरिंग कर दी। उन्होंने कहा गोली चलने के बाद हमलोग किसी तरह छिपकर अपनी जान बचा पाए। पूरा इलाका दहशत में है, लग रहा था कि थाना को कोई डर ही नहीं है।
पहले से चल रहा था विवाद
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नशे में धुत युवक जुआ और शराब पार्टी करते थे जिसका विरोध ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार विवाद हुआ था। कुछ दिन पहले भी इसी मुद्दे पर मारपीट हुई थी और थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
अफरा-तफरी मच गई
बुधवार की रात भी जब कुछ युवकों को जुआ खेलने से रोका गया, तो वे अपने साथियों को बुलाकर हमला करने आ गए। पहले मारपीट हुई, फिर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। SDPO अवधेश कुमार ने बताया कि रात करीब 9 बजे पहले के विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से कई खोखे बरामद किए। तीनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। गांव में तनाव बना हुआ है, लेकिन स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

