कुंदन कुमार/पटना: पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी गांधी मैदान पहुंचे, जहां प्रशांत किशोर के प्रदर्शन स्थल का निरीक्षण किया. वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि पटना हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार यहां पर धरना प्रदर्शन करना माना था. इसकी जानकारी प्रशांत किशोर को कई बार दी गई थी.
‘जांच चल रही है’
लेकिन बात नहीं मानने पर आज सुबह-सुबह प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही 43 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है और 15 गाड़ियों को पकड़ा गया है. जिनमें से 30 लोग की पहचान हुई है. 5 लोग पटना से हैं, बाकी और विभिन्न जिलों से है. 4 लोग राज्य से बाहर के भी हैं. छात्र की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. मगर कुछ लोगों ने कहा है कि हम छात्र हैं. जांच चल रही है. 3 गाड़ी गांधी मैदान से सीज की गई है. 12 गाड़ी जो प्रशासन का पीछा कर रही थी, उनको सूचित किया गया है.
‘सख्ती से निपटा जाएगा’
वहीं, लोगों से पटना जिलाधिकारी ने अपील की है कि धरना स्थल पर ही धरना करें, यहां पर नहीं. दोबारा अगर यहां पर धरना प्रदर्शन करने की कोशिश की गई, तो सख्ती से निपटा जाएगा. उच्चतम न्यायालय में यह मामला चल गया है. जिनको समस्या है. वहीं पर अपनी बात रखें. जिलाधिकारी से जब सवाल किया गया कि वैनिटी वैन को भी सीज किए है क्या? तो उन्होंने कहा कि उसको भी सीज किए है और 2 ट्रैक्टर भी लावारिस हालत में थी, उसे सीज किए है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: हाजत में गिरफ्तार शख्स की संदिग्ध मौत, शराब पीकर पत्नी और बेटी से करता था मारपीट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें