पटना। राजधानी की भीड़भाड़ वाली नाला रोड पर सोमवार की दोपहर एक ऐसा पल आया जिसने बाकरगंज के व्यवसायी दिलीप कुमार की जिंदगी में सदमे की लकीर खींच दी। रोज की तरह वे मार्केटिंग के लिए निकले थे लेकिन कुछ ही मिनटों में उनकी मेहनत की कमाई और विश्वास-दोनों लुट गए। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हरिहर मार्ग पर अचानक एक बाइक उनके आगे आकर रुकी। दो युवक हेलमेट पहने, बेहद आत्मविश्वासी और तेज आवाज में बोले हम पुलिस से हैं। एक युवक ने जेब से एक कार्ड दिखाया जिसकी चमक और अंदाज देखकर दिलीप हड़बड़ा गए। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते युवकों ने उन्हें डांटते हुए कहा कि इतना सोना पहनकर घूमना खतरनाक है और इसे उतारकर उन्हें दें ताकि वे सुरक्षित तरीके से पैक कर वापस कर सकें। दवाब और डर के माहौल में दिलीप ने अपनी सोने की चेन और अंगूठी उतारकर दे दी। उन्हें लगा वे सुरक्षा में मदद कर रहे हैं। लेकिन वे नहीं समझ पाए कि उनकी मासूमियत को ठगों ने पहले ही शिकार बना लिया था।
नकली गहने थमाकर फरार
ठगों ने एक कागज का पैकेट दिया और कहा घर जाकर खोलिए अभी नहीं। कुछ ही क्षण बाद दोनों युवक बाइक स्टार्ट कर हवा में गायब हो गए। घर पहुंचकर जब दिलीप ने पैकेट खोला तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई-अंदर सिर्फ नकली सोना था।
इलाके में सक्रिय गिरोह
कदमकुआं थाना प्रभारी अर्जुन कुमार के मुताबिक आवेदन दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति वर्दी या कार्ड दिखाकर गहने उतारने को कहे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। नाला रोड का यह हादसा सिर्फ दिलीप की कहानी नहीं-यह शहर में सक्रिय ऐसे गिरोहों से सावधान रहने की चेतावनी भी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

