पटना। शहर के कच्ची दरगाह इलाके में पुलिस ने किराना दुकान की आड़ में चल रहे मादक पदार्थो के अवैध कारोबार का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में दुकान से 2 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया। मौके से दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया।
सादी वर्दी में की गई निगरानी
नदी थाना प्रभारी शंकर झा ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि दुकान में गांजा बेचा जा रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए टीम ने सादे लिबास में निगरानी शुरू की। इस दौरान कई लोग दुकान में जाते और बिना सामान लिए बाहर निकलते देखे गए जिससे संदेह और मजबूत हुआ।
अचानक छापेमारी, लाखों की खेप जब्त
स्थिति पुख्ता होने पर पुलिस ने दुकान में छापेमारी की। तलाशी के दौरान पैकेटों में छिपाकर रखा गया 2.2 किलो गांजा मिला। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40-45 हजार रुपये आंकी गई है। गांजे को जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया गया।
आरोपी वैशाली का निवासी, NDPS एक्ट में केस दर्ज
गिरफ्तार दुकानदार की पहचान धनंजय राय के रूप में हुई जो वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर श्यामचंद गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस अब सप्लाई चेन और नेटवर्क की कड़ियों की जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


