पटना। राजधानी के जानीपुर थाना क्षेत्र में हुए माला देवी हत्याकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में महिला के पति सुबोध शर्मा ने ही अपने दोस्त की मदद से पत्नी की हत्या करवाई थी। पुलिस ने आरोपी पति सुबोध शर्मा और उसके दोस्त कुणाल किशोर को गिरफ्तार कर लिया है।
जमीन बिक्री के 26 लाख बने हत्या की वजह
सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि माला देवी ने हाल ही में 26 लाख रुपये में जमीन बेची थी। पति सुबोध शर्मा ने जब इस रकम में से पैसे मांगे तो माला देवी ने इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया।
शक और विवाद ने बनाई हत्या की योजना
इसके अलावा, सुबोध शर्मा को पत्नी के चरित्र पर भी शक था। इस कारण पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। पैसों का विवाद और शक की वजह से सुबोध ने पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली।
दोस्त की मदद से की गई हत्या
सुबोध ने अपने दोस्त कुणाल किशोर को 2.50 लाख रुपये की सुपारी दी। योजना के तहत माला देवी को जहानाबाद से पटना जमीन दिखाने के बहाने बुलाया गया। 11 जनवरी की रात जानीपुर थाना क्षेत्र के गाजाचक मुरादपुर के पास गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।
ब्लाइंड केस में तकनीकी जांच से खुलासा
घटनास्थल के पास सीसीटीवी नहीं होने से मामला ब्लाइंड था। हालांकि तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के दौरान सुबोध के बार-बार बयान बदलने से पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। फिलहाल पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


