कुंदन कुमार/पटना। आर्थोप्लास्टी, ट्रामा और स्पोर्ट्स इंज्यूरी के क्षेत्र में नवीनतम तकनीक, शोध और उपचार पद्धतियों पर चर्चा के लिए राजधानी पटना के होटल मौर्या में शनिवार से दो दिवसीय साइंटिफिक प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इंडियन आर्थोप्लास्टी सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन का मुख्य विषय “ऑल अराउंड नी” रखा गया है, जिसमें विशेष रूप से महिलाओं के घुटनों की संरचना और समस्याओं को पुरुषों से किस प्रकार अलग देखा जाना चाहिए, इस पर गहन विचार-विमर्श होगा।
मेडिवर्सल हेल्थ स्टूडियो में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आयोजन सचिव डॉ. निशिकांत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में देश-विदेश के करीब 650 वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ और सर्जन भाग लेंगे तथा अपने अनुभव साझा करेंगे।
गेस्ट फैकल्टी के रूप में चंडीगढ़ के डॉ. मनुज वाधवा, पुणे के डॉ. पराग संचेती, दिल्ली के डॉ. सी.एस. यादव, कोयम्बटूर के डॉ. धनशेखरा राजा, मुंबई के डॉ. रोशन वाडे, कोलकाता के डॉ. राजीव रमण, एम्स दिल्ली के डॉ. विवेक त्रिखा सहित कई विशेषज्ञ शामिल होंगे।

सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया के डॉ. एंथोनी सिल्वा और यूएसए के डॉ. हेरिक सियगल भी भाग लेंगे। आयोजन में पैट्रन डॉ. अमूल्य सिंह, साइंटिफिक कमिटी चेयरमैन डॉ. रमित गुंजन, सह सचिव डॉ. सौरभ चौधरी और सचिव डॉ. गुरुदेव कुमार की प्रमुख भूमिका रहेगी।