कुंदन कुमार/पटना। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब तस्करी का नेटवर्क लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब आठ लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नालंदा के आकाश कुमार, जहानाबाद के सतीश कुमार और पटना के रवि कुमार के रूप में हुई है।
एक आरोपी फरार, तलाश जारी
छापेमारी के दौरान मोतिहारी निवासी रजनीकांत पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
लग्जरी कार व मोबाइल बरामद
पुलिस ने मौके से 295 बोतल अंग्रेजी शराब, छह बीयर कैन, दो लग्जरी कारें और तस्करों के चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि तस्कर दीघा की ओर शराब लेकर जा रहे हैं। इसके बाद इलाके में वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान जब एक कार को रोका गया तो एक आरोपी भाग निकला, जबकि बाकी को पकड़ लिया गया।
नेटवर्क की जांच तेज
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क की कड़ियों की जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


