पटना। पटना मेट्रो के उद्घाटन को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले अगस्त में शुरू होने वाली पटना मेट्रो की तारीख अब सितंबर में तय की गई है। बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा खामियों को दूर करने के बाद ही पटना मेट्रो का उद्घाटन किया जाएगा और इसमें सितंबर तक का समय लग सकता है। पहले मेट्रो के उद्घाटन की तारीख 15 अगस्त रखी गई थी, लेकिन राजधानी में हो रही भारी बारिश के कारण तैयारियों में देरी हो रही थी। इसके चलते उद्घाटन की तारीख 23 अगस्त कर दी गई थी, लेकिन अब यह भी टल कर सितंबर में होने की संभावना जताई जा रही है।

जानें क्यों लेट हो रहा उद्घाटन

मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि मेट्रो परियोजना की केंद्रीय सुरक्षा टीम ने मेट्रो के संचालन का जायजा लिया और सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने के लिए कई अहम सुझाव दिए हैं, जिन पर काम जारी है। ट्रायल रन इस माह के अंत तक शुरू हो सकता है, और सितंबर में उद्घाटन की तिथि घोषित की जाएगी।

पिक सेवा का मिलेगा लाभ

पटना मेट्रो में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। मेट्रो स्टेशन तक महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू की जाएगी, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंजूरी दी है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें