पटना। मेट्रो का इंतजार कर रहे राजधानीवासियों के लिए एक अहम जानकारी सामने आई है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से मेट्रो सेवा की शुरुआत हो जाएगी, लेकिन अब इसके उद्घाटन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। जानकारी के अनुसार, अब पटना मेट्रो की पहली ट्रेन 23 अगस्त को पटरी पर दौड़ेगी। हालांकि शुरुआती चरण में मेट्रो सेवा पांच की जगह केवल तीन स्टेशनों से ही शुरू होगी।
मंत्री ने दी जानकारी
इस संबंध में बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में मेट्रो का परिचालन आईएसबीटी (ISBT), जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन के बीच किया जाएगा। इससे पहले यह योजना थी कि मेट्रो का परिचालन आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक होगा, लेकिन अब दायरा थोड़ा सीमित कर दिया गया है।
उद्घाटन में विलंब हो रहा
तकनीकी और परिचालन से जुड़ी तैयारियों में समय लगने की वजह से तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा है। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) के अधिकारियों के अनुसार, कुछ जरूरी तकनीकी पहलुओं को अंतिम रूप दिया जाना अभी बाकी है, और इसी वजह से उद्घाटन में विलंब हो रहा है।
ट्रायल रन पर काम चल रहा
मेट्रो के ट्रायल रन को लेकर भी बड़ी अपडेट है। 20 जुलाई को पुणे से मेट्रो ट्रेन का एक रैक बिहार पहुंचा, जिसके बाद तकनीकी टीम ने इसकी जांच शुरू की और ट्रायल रन पर काम चल रहा है। हालांकि बारिश के कारण ट्रायल प्रभावित हुआ है, इसके बावजूद सुबह और शाम ट्रायल जारी है। वर्तमान में बैटरी से संचालित छोटे इंजन की मदद से यह ट्रायल किया जा रहा है।
पहली यात्रा शुरू होगी
इस देरी से जहां आम लोग थोड़े निराश हैं, वहीं अधिकारियों का दावा है कि सुरक्षा और संचालन में कोई चूक न हो, इसके लिए हर पहलू को ध्यान से परखा जा रहा है। अब सभी की नजरें 23 अगस्त पर टिकी हैं, जब पटना मेट्रो की पहली यात्रा शुरू होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें