पटना। रविवार को पटना मेट्रो का ट्रायल डिपो से शुरू होकर मेट्रो स्टेशन तक किया गया। मेट्रो का सफर अब पटना की सड़कों पर शुरू हो चुका है, जो आने वाले समय में शहरवासियों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकता है।
मेट्रो का ट्रायल, 3.6 किलोमीटर का सफर
पटना मेट्रो का ट्रायल आज डिपो से शुरू होकर जीरो माइल और फिर भूतनाथ स्टेशन तक 3.6 किलोमीटर तक किया गया। इस ट्रायल के दौरान मेट्रो की स्पीड, सिग्नलिंग सिस्टम और ट्रैक की सुरक्षा से जुड़ी सभी बारीकियों की जांच की गई। इससे पहले 3 सितंबर को मेट्रो का ट्रायल डिपो के अंदर 800 मीटर के ट्रैक पर किया गया था।
ट्रैफिक जाम से राहत की उम्मीद
पटना में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है और इस मेट्रो प्रोजेक्ट से शहरवासियों को इससे निजात मिल सकती है। मेट्रो के शुरू होने से शहर की सड़कें अधिक खाली हो सकती हैं जिससे लंबा समय बर्बाद करने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। खासकर दफ्तर जाने वाले और स्कूल- कॉलेज के छात्रों के लिए यह एक बड़ी राहत हो सकती है।
मधुबनी पेंटिंग से सजी मेट्रो की बोगियां
पटना मेट्रो की बोगियों को खास तरीके से डिजाइन किया गया है। इन बोगियों में बिहार की पारंपरिक मधुबनी पेंटिंग का प्रभाव साफ दिखेगा। बोगियों के अंदर और बाहर दोनों जगह पर मधुबनी कला का खूबसूरत काम किया गया है। बोगियों की बॉडी, गेट्स, खिड़कियों पर स्टीकर लगाए गए हैं। इसके अलावा मेट्रो की छत पर भी मधुबनी पेंटिंग की स्टीकर चिपकाई गई है, जो इसे और भी आकर्षक बनाती हैं। बोगियों पर बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों, जैसे गोलघर, महावीर मंदिर, नालंदा के खंडहर आदि की तस्वीरें भी प्रदर्शित की जा रही हैं।
10 से 60 रुपए तक हो सकता है किराया
पटना मेट्रो का किराया 5 से 6 श्रेणियों में तय किया जाएगा। कम दूरी पर सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा किराया चुकाना पड़ सकता है जबकि लंबी दूरी के यात्रियों को थोड़ा फायदा हो सकता है। फिलहाल सरकार किराए को लेकर एक फेयर फिक्सेशन कमेटी का गठन करने जा रही है। इस कमेटी के जरिए किराए की अंतिम घोषणा की जाएगी। पटना मेट्रो के किराए का निर्णय जल्द ही लिया जाएगा।
कुछ स्टेशन पर काम अभी बाकी
आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन पर फिनिशिंग वर्क जारी है। यात्रियों के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर तो लग चुके हैं लेकिन उनकी फिनिशिंग अभी बाकी है। इसके अलावा खेमनीचक के पास कुछ पिलरों पर स्लैब चढ़ाने का काम बाकी है। एक बार यह काम पूरा हो जाने के बाद मेट्रो डिपो से मलाही पकड़ी तक अपनी यात्रा पूरी कर सकेगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें