पटना। पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन में आज तड़के भीषण आग लग गई. आग इतनी ज़बरदस्त थी कि इसने 6 बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया और 6 बोगियां धू-धू कर जल उठीं. आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी. इधर आग लगने से लोग दहशत में आ गए और रेलवेकर्मी आनन-फानन में आग बुझाने के इंतजामों में जुट गए.

रेलवेकर्मियों को भी समझ में नहीं आया कि आखिर ट्रेन में इतनी भीषण आग लगी कैसे. वो तो गनीमत रही कि जिस वक्त ट्रेन में आग लगी, वो यार्ड में खड़ी थी, जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. आग से 6 डिब्बे जलकर पूरी तरह से खाक हो चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक, पटना से मोकामा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन मोकामा में यार्ड में खड़ी थी. उसमें कोई यात्री नहीं था. ट्रेन खुलने का समय सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर था. लेकिन ट्रेन खुलने के ठीक पहले इसमें आग लग गई, जिसने देखते ही देखते भयावह रूप धारण कर लिया, ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी और 6 बोगियां स्वाहा हो गईं.

फास्ट पैसेंजर मेमू ट्रेन के 2 इंजन भी जलकर खाक

वहीं पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन के बगल में खड़ी फास्ट पैसेंजर मेमू ट्रेन के भी दो इंजन आग की चपेट में आए हैं, वे भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं. रेलवेकर्मियों के खबर करने पर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ये ट्रेन रोज मोकामा से पटना जाती है और जाने के लिए ट्रेन शंटिंग लाइन पर खड़ी थी, तभी आग लग गई.

रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप

आग लगने की इस घटना से रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. डीआरएम ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन में आग लगाई है और इसकी जांच की जाएगी. वहीं एेसी आशंका भी है कि ट्रेन में कुछ लोग बैठकर गांजा-स्मैक पी रहे थे, जिसके कारण इतनी भयानक आग लगी. फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है.