पटना। राजधानी में नगर निगम की डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी ने पार्षद योजना 4.0 के तहत राशि आवंटन नहीं होने पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने मेयर सीता साहू और नगर आयुक्त यशपाल मीणा को पत्र लिखकर वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में योजना की राशि को बिना देरी किए जारी करने की मांग की है।

75 वार्ड पार्षदों को मिलने थे 1-1 करोड़
पार्षद योजना 4.0 के तहत पटना नगर निगम के सभी 75 वार्ड पार्षदों को अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए 1-1 करोड़ रुपए आवंटित किए जाने थे। लेकिन वित्तीय वर्ष के 9 महीने बीत जाने के बावजूद अब तक राशि जारी नहीं की गई है। इससे वार्ड स्तर के सभी विकास कार्य ठप पड़े हैं।
डिप्टी मेयर ने प्राथमिकता से कार्रवाई की मांग की
डिप्टी मेयर ने पत्र में कहा है कि राशि आवंटन में देरी के कारण पार्षद जनता के सामने जवाबदेह नहीं रह पा रहे हैं। उन्होंने मेयर से इस मामले को प्राथमिकता पर लेने और नगर आयुक्त को तत्काल आवश्यक कार्रवाई का निर्देश देने का आग्रह किया है।
पार्षदों ने जताई नाराजगी
वार्ड पार्षद डॉ. इंद्रदीप चंद्रवंशी ने कहा कि पिछले चार वर्षों से पार्षदों को हर साल एक करोड़ रुपए का फंड मिलता रहा है, लेकिन इस बार अब तक कोई पहल नहीं हुई। उन्होंने कहा कि छोटी सड़कों, नालों, सामुदायिक भवन और बच्चों के खेल मैदान जैसे बुनियादी काम इसी फंड से होते थे।
ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं पार्षद
पार्षदों का कहना है कि अब वित्तीय वर्ष के केवल तीन महीने शेष हैं, जबकि एस्टीमेट, योजना चयन, स्वीकृति और टेंडर प्रक्रिया में लंबा समय लगता है। ऐसे में विकास कार्य पूरे होना मुश्किल हो गया है। पार्षदों ने निगम प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए खुद को और शहर की जनता को ठगा हुआ महसूस करने की बात कही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


