कुंदन कुमार/ पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए लगातार सम्मेलन आयोजित कर रहा है। शुक्रवार को पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र में भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व स्थानीय भाजपा विधायक संजीव चौरसिया ने किया।

सम्मेलन में कई दिग्गज नेता हुए शामिल

पटना के राजा बाजार में आयोजित इस सम्मेलन में एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहे। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू, विधान पार्षद नीरज कुमार सिंह, लोजपा रामविलास की सांसद शांभवी चौधरी और भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद शामिल थे। सभी नेताओं ने एकजुट होकर संजीव चौरसिया को समर्थन देने की बात कही।

विधायक संजीव चौरसिया का संबोधन

मौके पर संबोधित करते हुए विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आम जनता के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। 125 यूनिट बिजली मुफ्त की सुविधा दी गई।सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी की गई। जीविका दीदी और संविदा कर्मियों का मानदेय बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि उनके अपने विधानसभा क्षेत्र में भी बड़े विकास कार्य हुए हैं। 181 करोड़ की लागत से बड़े नाले का निर्माण, कई सड़कों का निर्माण और आधारभूत ढांचे के विकास का काम पूरा किया गया है।

नीतीश सरकार की योजनाओं का जिक्र

चौरसिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज के अंतिम पंक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहे हैं। उन्होंने जनता का विश्वास जताते हुए कहा कि इस बार भी लोग एनडीए को चुनेंगे और बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।

एकजुटता का संदेश

एनडीए नेताओं ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का आह्वान किया। नेताओं ने कहा कि विकास और जनहित के मुद्दों पर जनता का भरोसा एनडीए पर कायम है।