कुंदन कुमार/पटना। नए साल के आगमन से पहले पटना सहित बिहार के कई शहरों में जश्न का माहौल दिख रहा है। होटलों और पार्टी वेन्यू पर न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है जहां म्यूजिकल प्रोग्राम और बॉलीवुड-भोजपुरी गीतों पर लोग डांस कर रहे हैं। मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है पटना के महावीर मंदिर, दरभंगा के श्यामा माई मंदिर और रोहतास के मां ताराचंडी धाम में विशेष तैयारी की गई है।

पटना की सड़कों पर पुलिस मुस्तैद

न्यू ईयर को देखते हुए पटना की सड़कों पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। शहर में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके। मरीन ड्राइव और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं।

पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़

बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। रोहतासगढ़ किला तुतला भवानी जलप्रपात, इंद्रपुरी डैम और शेरशाह सूरी का मकबरा पिकनिक मनाने वालों से भरे हैं। वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में सफारी स्लॉट हाउसफुल है जबकि राजगीर में रोपवे और जंगल सफारी के पास भी लंबी कतारें है। ग्लास ब्रिज फिलहाल तीन दिनों के लिए बंद है।

देवघर में तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान

देवघर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 1 जनवरी के लिए शीघ्र दर्शन शुल्क 300 से बढ़ाकर 600 रुपए कर दिया गया है जबकि सामान्य लाइन पहले की तरह जारी रहेगी।