कुंदन कुमार, पटना. राजधानी में पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. आज सुबह पटना के बड़े निजी अस्पताल पारस में अपराधियों ने घुसकर एक मरीज की हत्या कर दी है. ये हत्या पारस अस्पताल के आईसीयू में हुई. अपराधी को अभी तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है.
बताया जा रहा है कि चंदन मिश्रा नाम का व्यक्ति जो पटना के बेऊर जेल में बंद था वो भी हत्या के जुर्म में ही जेल में था. पैरोल पर इलाज कराने पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हुआ था. अपराधी ने उन्हें निशाना बनाया है. उसकी हत्या अस्पताल में घुसकर कर दी गई है. चंदन मिश्रा 10 से ज्यादा हत्याओं का आरोपी था.
प्रत्यक्षदर्शी से बात किया हमारे संवाददाता कुंदन कुमार ने बातचीत की. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हत्यारे तीन की संख्या में थे. और पिस्टल लहराते हत्यारे अस्पताल से बाहर निकल गए.
घटना को लेकर पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि चंदन मिश्रा बक्सर के दुर्दांत अपराधी था. उन पर हत्या के कई मामले दर्ज हैं. लगता है गैंगवार में ही उनकी मौत हुई है. अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में जो तस्वीर आई है. उसकी जांच हो रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि कितनी गोली लगी है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: पटना में अपराधी हुए बेलगाम, अस्पताल में घुसकर एक व्यक्ति की कर दी हत्या
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें