कुंदन कुमार, पटना। राजधानी पटना में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पटना पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। ऐसे में कल देर शाम एक सिरफिरा अपराधी थाने के पास ही देशी कट्टा लेकर घूमते नजर आया। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की तो अपराधी भाग निकला और देशी कट्टा को सड़क पर ही फेंक दिया।
प्रेमिका को मारने का था प्लान
फिलहाल पटना पुलिस ने उसके साथ रहने वाले एक दोस्त शिवम को गिरफ्तार किया है। अपराधी राजेंद्र घाट का रहने वाला बताया जा रहा है। बुद्धा कालोनी पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अपराधी के साथी शिवम से पूछताछ किया तो पता चला किसी लड़की से उसका अफेयर था और वह लड़की को जान से मारने या खुद आत्महत्या करने को लेकर सड़क पर वह कट्टा लेकर घूम रहा था।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल प्रिंस के मां से पुलिस पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक गतिविधि को लेकर भी जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि अपराधी प्रिंस को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसको लेकर छापामारी चल रही है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें