पटना। सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के करमाली चेक स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। धुएं का गुबार एक किलोमीटर दूर तक नजर आया, जिससे आसपास के लोगों में भय फैल गया। सूचना के समय गोदाम में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी तबाही टल गई। अगर अंदर कोई होता तो घटना और भयावह हो सकती थी।

धुएं के साथ अचानक लपटें फैल गई

सुबह गोदाम के एक कोने से धुआं उठना शुरू हुआ। कुछ ही देर में आग की लपटें फैल गईं। लोगों ने तुरंत बाईपास थाना को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया।

दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर

पुलिस की सूचना पर पटना के अग्निशमन विभाग की लगभग 12 दमकल गाड़ियां और एक हाइड्रोलिक गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए और समय रहते आग को नियंत्रित किया गया।

प्लास्टिक डिब्बों के कारण आग तेजी से फैली

गोदाम में प्लास्टिक के बड़े-बड़े डिब्बे रखे थे, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। आग गोदाम के पहले तल्ले पर लगी थी। लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

फायर सेफ्टी का कोई मापदंड नहीं

फायर ऑफिसर दयानंद सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना है। उन्होंने कहा कि गोदाम में फायर सेफ्टी के कोई मापदंड पूरे नहीं थे। गोदाम मालिक की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है, इसलिए नुकसान का सही आंकलन नहीं हो पाया है।