Patna News: पटना पुलिस ने तांत्रिक शत्रुध्न पासवान हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। एक नाबालिग ने दोस्त, पिता और अपने भाई के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। दरअसल कुछ दिनों पहले नाबालिग आरोपी के मां की मौत हो गई थी। उसे इस बात की आशंका थी कि तांत्रिक शत्रुध्न पासवान के जादू टोना के चलते ही उसके मां की मौत हुई है। इसी बात को लेकर उसने पूरा प्लान तैयार किया और तांत्रिक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पटना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसके पिता और भाई जेल में बंद हैं। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने ही 8 दिसंबर को गोली मरवाकर तांत्रिक शत्रुध्न पासवान की उसके घर के सामने हत्या करवाई थी। घटना के बाद मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया था, जिसने महज कुछ दिनों में इस पूरे हत्या कांड का खुलासा कर दिया।
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी आपराधिक फैमिल से ताल्लुक रखता है। इससे पहले भी वह बाल सुधार गृह में गया था। उसने अपने पिता और जेल में बंद भाई के साथ षडयंत्र करके तांत्रिक शत्रुध्न पासवान के हत्या की साजिश रची थी, जिसमें उसने अपने नाबालिग दोस्त को भी शामिल किया था। पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड के लिए पिस्टल मुहैया कराने वाला बालक बाल सुधार गृह में बंद है। इसके अलावा दो अन्य व्यक्तियों ने घटनास्थल से आरोपी को भगाने का प्रयास किया था, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पकड़े गए पांचों आरोपियो की पहचान मनोहर राय, श्याम कुमार, 2 नाबालिग बालक के रूप में हुई है। इन सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। मुख्य आरोपी (किशोर) को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जांच के क्रम में पुलिस ने पिस्टल 01, मैग्जीन -01, जिंदा गोली – 02 बरामद किया है। वहीं, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- पटना में युवक को पोल से बांधकर पिटाई: फायरिंग के शक में भीड़ हुई उग्र, बिहार में तालिबानी सजा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



