पटना। राजधानी में इनदिनों तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। जिसके कारण लोग दुर्घटना patna road accident के शिकार हो रहे हैं। पटना के बिहटा में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार बहनोई व साले की मौत हो गयी। मौत की घटना के बाद मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मौके पर पहुंच कर लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त किया।
मृतकों की हुई पहचान
गुस्साए लोगों ने दुर्घटना करने वाले ट्रक में आग लगा दी। वहीं ट्रक के ड्राइवर आग लगी गाड़ी को लेकर नौबतपुर की ओर ले भागा। जिसे नौबतपुर के एक पेट्रोल पंप के पास लोगों के तत्परता से आग पर काबू पाया गया। मृतकों की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के बिहटा के पैनाठी के अरविंद कुमार व मोनू कुमार के रूप में की गई है।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही
बताया जाता है कि मृतक अपनी पत्नी और साल के साथ ससुराल एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इस बीच बिहटा के कन्हौली गोलंबर के पास तेज रफ्तार में रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। हालांकि की घटना में महिला घायल हो गई। जबकि बहनोई और साल की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी रही। वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही। वहीं गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी कर दिया, जिसके कारण कई पुलिसकर्मी लहूलुहान हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें