पटना। नीतीश कुमार 20 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे। गांधी मैदान में समारोह होने के कारण सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर अन्य दूसरे वाहनों को गांधी मैदान के इलाके में प्रतिबंधित कर दिया गया है। पटना जिला प्रशासन ने कहा कि नई सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह के दिन जन-सुविधा, सुरक्षा एवं लोकहित के दृष्टिकोण से सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन, पटना द्वारा वाहनों के परिचालन एवं पार्किंग व्यवस्था के बारे में ट्रैफिक प्लान का निर्धारण किया गया है। आम जनता का प्रवेश गांधी मैदान, पटना के गेट नम्बर 07 (उद्योग भवन के सामने), 08 (गांधी मैदान थाना के आगे मैदान के दक्षिण-पूरब कोने के पास नेताजी सुभाष चन्द्र पार्क के सामने), 09 (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सामने) एवं 10 (एक्जीबिशन रोड-रामगुलाम चौक के सामने) से होगा। मीडिया का प्रवेश गेट नंबर 11 से होगा।
सीएम पद की शपथ लेंगे
नीतीश कुमार कल यानी गुरुवार को सुबह 11.30 बजे गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने यह जानकारी दी है। आज सीएम हाउस में जदयू के विधायक दल की मीटिंग हुई। बैठक में नीतीश कुमार को विधान मंडल दल का नेता चुन लिया गया है। चर्चा है कि जदयू कोटे से 13 मंत्री बनाए जा सकते।
जेडीयू की विधायक दल की बैठक हुई
गुरुवार को नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के एक दिन पहले जेडीयू की विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में नीतीश कुमार को विधान मंडल दल का नेता चुन लिया गया है। जेडीयू विधायक दल के नेता चुने जाने के नीतीश नव निवार्चित विधायकों और नेताओं ने उनको बधाई दी है। अब दोपहर 3.30 बजे एनडीए विधायक दल की बैठक होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

