पटना/ कुंदन कुमार की रिपोर्ट: जिले में एक युवक ने सुसाइट कर लिया। युवक ने परीक्षा के ​एक दिन पहले सुसाइट किया। बताया जा रहा है कि युवक NEET एग्जाम की तैयारी कर रहा था और रविवार को यानि एक दिन बाद उसका NEET का एग्जाम था। NEET एग्जाम के एक दिन पहले सुसाइअ करने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहें है।

मधुबनी जिले के रहने वाला था विवे​क…

पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर आरा रोड नंबर 3 का ये मामला है. जहां एक लॉज में शुक्रवार की देर रात छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मधुबनी जिले के रहने वाले विवेक मंडल (20 वर्ष) के रूप में हुई है। वह अपनी बहन के साथ रहकर पटना में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। हालांकि जिस वक्त उसने ये कदम उठाया, उस समय उसकी बहन लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए गई हुई थी।

विवेक किस टेंशन में था?

विवेक नीट पेपर की तैयारी करता था वहीं उसकी बहन कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। वहीं मृतक के चाचा अरुण कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि विवेक नीट की तैयारी कर रहा था वहीं रविवार को नीट का एग्जाम भी था। वहीं उन्होंने कहा कि पता नहीं विवेक किस टेंशन में था। जिसके कारण इतना बड़ा कदम उठा लिया।

बहन सदमे में …

बताया जा रहा है कि भाई के सुसाइड करने के बाद बहन सदमे में है और रोते रोते कई बार उसे चक्कर भी आ गया है। बहन ने बताया कि वो लाइब्रेरी गई थी शाम को लौटी तो देख भाई पंखे लटका हुआ है। इसके बाद मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को साथ-साथ परिवार वालों को दी। वहीं आज शनिवार को सुबह-सुबह गांधी मैदान थाने की पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस कर रही पूछताछ…

वहीं गांधी मैदान थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि भाई-बहन किराए के मकान में सालिमपुर आरा रोड नंबर 3 में रहते थे वहीं बहन लाइब्रेरी गई थी तभी भाई ने आत्महत्या कर ली है। मामले के बाद से पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है साथ-साथ परिवार वालों से भी जानकारी जुटा जा रहा है। वहीं परिवार वालों का कहना है की नीट की परीक्षा को लेकर डिप्रेशन में चल रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।