पटना। राजधानी में बुधवार को TRE-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। जेपी गोलंबर के पास एकत्रित हुए अभ्यर्थियों ने हाथों में जंजीर बांधकर सरकार और आयोग के खिलाफ नाराजगी जताई। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर अभ्यर्थियों को खदेड़ा और कई को धक्का देकर वहां से हटा दिया। अभ्यर्थी मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मिलने की मांग कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया। स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रखने के बावजूद पुलिस बल का सामना किया।
प्रदर्शनकारियों के पैर पकड़कर मदद की गुहार
इस बीच जब मजिस्ट्रेट एमएच खान मौके पर पहुंचे तो अभ्यर्थियों ने उनके पैर पकड़ लिए और रिजल्ट जारी करने की गुहार लगाई। अभ्यर्थी लगातार अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे और मुख्य सचिव से मिलने की अपील कर रहे थे।
छह महीने से जारी है आंदोलन
अभ्यर्थियों का कहना है कि वे पिछले छह महीने से लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार और आयोग उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रहे हैं। TRE-3 के परीक्षा परिणाम में कक्षा 1 से 12वीं तक लगभग 66,000 रिजल्ट आए हैं लेकिन उन अभ्यर्थियों की स्थिति असमंजस में है, जिनका रिजल्ट दो-तीन स्थानों पर आया है। इन अभ्यर्थियों की मांग है कि आयोग उन लोगों की बहाली करे जो नंबरों में थोड़ा सा पिछड़ गए हैं ताकि उन स्थानों पर रिक्त पदों को भरने का रास्ता खुल सके।
पहले भी हुए थे प्रदर्शन और पुलिस से टकराव
यह पहली बार नहीं है जब TRE-3 अभ्यर्थियों को पुलिस बल का सामना करना पड़ा हो। 6 मई को CM हाउस के बाहर हुए प्रदर्शन में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था और अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया था। कई अभ्यर्थी पुलिस की पिटाई से घायल हो गए थे। इससे पहले 24 मार्च को भी शिक्षक अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। उस दिन मंत्री को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी।
अभ्यर्थियों की एकजुटता और सरकार के प्रति नाराजगी
अभ्यर्थियों का कहना है कि वे इस आंदोलन को तब तक जारी रखेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं। वे सरकार से बस यही चाहते हैं कि TRE-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की घोषणा की जाए ताकि जिन लोगों का रिजल्ट वैध है वे जल्द से जल्द नौकरी पर लग सकें।
अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन से सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है और यह देखा जाना बाकी है कि सरकार इस मुद्दे पर कब और कैसे प्रतिक्रिया देती है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें