पटना। यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 2025-26 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने संकेत दिया है कि छात्र संघ चुनाव की आधिकारिक घोषणा जनवरी के अंतिम सप्ताह में की जाएगी। इस संबंध में अंतिम फैसला पीयू की सीनेट बैठक में लिया जाएगा।

छात्र आंदोलन के बाद प्रशासन ने दिया आश्वासन

छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर 12 जनवरी से छात्र धरना पर बैठे थे। छात्रों से मुलाकात के बाद कुलपति प्रो. नमिता ने पत्र जारी कर भरोसा दिलाया कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में चुनाव की तिथि घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

कर्मचारी संघ ने भी किया समर्थन

शनिवार को विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने धरनारत छात्रों से मुलाकात की। कर्मचारी संघ ने छात्रों की मांगों को जायज बताते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से तत्काल वार्ता कर समाधान निकालने की अपील की थी।

30 जनवरी को संभावित है सीनेट बैठक

पटना यूनिवर्सिटी की वार्षिक सीनेट बैठक 30 जनवरी को संभावित है। इससे पहले सिंडिकेट और एकेडमिक काउंसिल की बैठक होगी, जिनमें लिए गए फैसलों को सीनेट के समक्ष रखा जाएगा।

बजट नहीं बनने से कार्य प्रभावित

विश्वविद्यालय का वार्षिक बजट अभी तक तैयार नहीं हो पाया है। वित्तीय परामर्शी प्रवीण कुमार सिंह वर्तमान में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में कार्यरत हैं, जिसके कारण कई प्रशासनिक कार्य लंबित हैं।