शशिकांत डिक्सेना, कोरबा. जिले के पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम बोकरा में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. ग्राम बोकरा मुड़ी निवासी मुन्नी बाई ने शिकायत कर बताया है कि पटवारी ने खेत नामांतरण के नाम पर पैसों की मांग की है, जिसके कारण उसे महीनों से पसान तहसील कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है.

महिला का आरोप है कि पसान तहसील के पटवारी दामोदर तिवारी ने नामांतरण करने के एवज में मुन्नी बाई से 20 हजार रुपए की मांग की है. इसके पूर्व के पटवारी विजय प्रताप सिंह ने मुन्नी बाई से 3 हजार रुपए की रिश्वत लिया था. लेकिन उसके बाद भी मुन्नी बाई को तहसील कार्यालय का चक्कर कटाना पड़ा.

मुन्नी बाई का कहना है कि वे एक गरीब परिवार से हैं और दूसरे के घर काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं. वे इतनी बड़ी रकम का इंतजाम नहीं कर सकती हैं.

पसान तहसील के अंतर्गत मुन्नी बाई के अलावा कई लोगों ने बताया कि उनके द्वारा जमीन संबंधी किसी काम के लिए पटवारी दामोदर तिवारी के पास जाते है तो उनसे 10 हजार से 20 हजार रुपए की मांग की जाती है. लोगों ने बताया की क्षेत्र की जनता को ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

रिश्वतखोरी की जानकारी क्षेत्रीय विधायक मोहितराम केरकेट्टा को फोन के माध्यम से दी गई तो उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रष्ट पटवारी को मेरे विधानसभा क्षेत्र में रहने की कोई जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने इसकी जानकारी SDM को भी दे दी है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला