रायपुर। छत्तीसगढ़ के पटवारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गई. राजस्व पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मुलाकात कर मंगलवार से काम पर वापस आने की बात कही.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व पटवारी संघ 14 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे. उन्होंने 9 सूत्रीय मांग की सूची राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को सौंपते हुए उचित एवं सार्थक कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर राजस्व मंत्री ने उन्हे भरोसा दिलाया कि उनके हर एक उचित मांग पर सार्थक पहल की जाएगी.

राजस्व पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से अपनी 9 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की. प्रत्येक मांग पर सार्थक पहल करने के आश्वसन पर पटवारियों ने अपना हड़ताल समाप्ति की घोषणा की और तत्काल काम पर वापस आने की बात कही. राजस्व मंत्री ने सभी को बधाई देते हुए राजस्व कार्यों को यथा शीघ्र सुचारू रूप से पूरी तत्परता के साथ करने कहा.

उन्होंने कहा कि हड़ताल के समय आमजनों को हुई समस्या को जल्दी दूर करने कही. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पटवारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष अश्वनी वर्मा के साथ अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.