रायपुर। राजस्व पटवारी संघ के बैनर तले प्रदेभर के पटवारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. प्रदेश के सभी जिलों में किए जा रहे इस हड़ताल के जरिए पटवारी अपनी आठ सूत्रीय मांगों को पूरा करने का सरकार पर दबाव बना रहे हैं. इनमें वेतन विसंगति को दूर करने से लेकर पटवारियों के खिलाफ बिना जांच के एफआईआर नहीं करने की मांग शामिल है.

प्रदेश के अन्य जिलों की तरह सूरजपुर में अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर गए पटवारियों का पक्ष रखते हुए जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि पिछले 3 सालों से जो हमारी मांगे हैं, उन्हीं मांगों को लेकर आज हम फिर से हड़ताल पर हैं. हमारी 8 मांगों में प्रमुख रूप से 2800 ग्रेड पे, वरिष्ठता के आधार पर राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति और पटवारियों के विरुद्ध किसी मामले में बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज न करने की बात शामिल है.

उन्होंने कहा कि पिछली बार हड़ताल पर गए थे, तब राजस्व मंत्री ने हमारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक वह पूरी नहीं हो सकी. हमसे हमारे कामों के अलावा कई तरह के कामों में ड्यूटी लगाई जाती है. हम उसे पूरी ईमानदारी से करते हैं, लेकिन आज भी हमारी स्थिति वैसी है, जैसे पहले थी. सरकार अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल को जारी रखेंगे.

ताजातरीन खबरें –

इसे भी पढ़ें –