![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दिलीप साहू, बेमेतरा. एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पटवारी का नाम कन्हैया सिंह ठाकुर है. जो की बेमेतरा के साजा तहसील में पदस्थ है.
बताया जा रहा है कि भैंसामुडा के रहने वाले मीना राम साहू ने पिता के निधन के बाद 51 डिसमिल जमीन का नामांकरण करने और ऋण पुस्तिका के लिये पटवारी के पास गया. जहां पटवारी ने इस काम के लिए मीना राम से 30 हजार रूपये की मांग की. जिसके बाद मीना राम ने जैसे तैसे करके पटवारी को 25 हजार रूपये दे दिये. लेकिन इसके बाद बचे हुए 5 हजार रूपये देने के लिए पटवारी मीना राम पर दबाव बनाने लगा. इससे तंग आकर मीना राम ने इस बात की शिकायत एसीबी में कर दी.
शिकायत मिलते ही एसीबी की टीम सक्रिय हुई और उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई. इस योजना के तहत शिकायतकर्ता पटवारी के पास 5 हजार रूपये लेकर पहुंचा और फिर जैसे ही पटवारी ने इन पैसों को लिया तो तत्काल एसीबी की टीम ने दबिश देते हुए पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.