भानुप्रतापपुर. दुर्गूकोंदल में अब सरकार और प्रशासन आमने-सामने खड़े हो गए हैं. पिछले दिनों दुर्गूकोंदल तहसीलदार अरुणिमा टोप्पो पर समस्या लेकर कार्यालय आए ग्रामीणों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. लोग तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलन कारियों ने आगामी सोमवार से दुर्गूकोंदल में आर्थिक नाकेबंदी करने का ज्ञापन कलेक्टर के नाम सौंपा है.

इधर, तहसीलदार के साथ तहसील के समस्त पटवारी आ गए हैं. पटवारी संघ ने शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. और सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का ज्ञापन भानुप्रतापपुर तहसीलदार को सौंपा है.

आगामी सोमवार को एक ओर जनप्रतिनिधियों तो दूसरी ओर पटवारी संघ विरोध प्रदर्शन करेंगे. अब देखने वाली बात है कि प्रशासन इसका क्या समाधान निकालती है.