अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर है. एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पटवारी के पदों पर भर्ती की संख्या बढ़ा दी है. अब 6755 पदों पर पटवारियों की भर्ती होगी. इससे पहले जारी नोटिफिकेशन में 2736 पदों पर पटवारी की वैकेंसी निकाली गई थी. MPPEB ने अपडेटेड रूलबुक जारी किया है. यह भर्ती ग्रुप 2 के तहत निकाली गई.
मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन या उसके सामने डिग्री होना जरूरी है. इसके साथ ही हिंदी टाइपिंग और कंप्यूटर का ज्ञान भी जरूरी है. जिन लोगों ने सीपीसीटी परीक्षा पास नहीं की है, वे भी इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं, उन्हें चयन के बाद 3 साल के भीतर इसे पूरा करना होगा. पटवारी भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के भीतर है.
एमपी पीईबी की वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर ऑनलाइन फार्म 5 जनवरी 2023 से 19 जनवरी 2023 तक भरे जा सकेंगे. 21 जनवरी 2023 तक इसमें करेक्शन किया जा सकेगा. जिसके बाद 15 मार्च से पटवारी भर्ती परीक्षा शुरू होगी. सामान्य वर्ग के लिए इसकी फीस 500 रुपये है और एसटी-एसटी, ओबीसी वर्ग के लिए 250 रुपये है.
- प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पटवारी के पदों पर भर्ती संख्या बढ़ाई.
- अब 6755 पटवारियों की भर्ती होगी.
- इससे पहले जारी नोटिफिकेशन में 2736 पदों पर पटवारी की वैकेंसी.
- पदों पर भर्ती की संख्या ट्रिपल की गई.
- MPPEB ने अपडेटेड रूलबुक जारी की.
- भर्ती ग्रुप 2 के तहत निकाली गई.
- इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 5 जनवरी 2023 से जमा होंगे.
- आवेदन की अंतिम तारीख़ 19 जनवरी 2023.
- राज्य में पटवारी भर्ती अंतिम बार 2017 में 9235 पदों के लिए निकली थी.
- इन भर्तियों में सीधी और बैकलाग भर्ती पदों को भरा जाएगा.
मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती के आवेदन के लिए पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और जाति प्रमाण पत्र की आवश्यक्ता होगी. मध्य प्रदेश में पटवारी में भर्ती परीक्षा के लिए भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, सीधी, रीवा, मंदसौर, नीमच, खंडवा, सतना, रतलाम और उज्जैन जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक